कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
श्रृंगीऋषि की तपो भूमि और भगवान राम चंद्र के जन्म के लिए किए गए पुत्रेष्टि स्थल सिंहेश्वर के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण स्तोत्र तालाब लाल पट्टी के 7 दिवसीय 9 कुण्डीय श्री बिष्णु महायज्ञ के आयोजन को लेकर शनिवार को सुबह 9 बजे 1100 महिलाओं का भव्य कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। आगे आगे घुड़सवार का दल बीच में रथ पर कथा वाचिका के साथ कतारबद्ध हो कर यह कलशयात्रा राधाकृष्णन मंदिर से चलकर सिंहेश्वर राधाकृष्णन चौक होते हुए पुनः राधाकृष्णन मंदिर लाल पट्टी पहुंची। इस बाबत कैलाश ठाकुर ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा। जिसमें सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पुजन एवं हवन का आयोजन किया गया है। वही 2 बजे से 6 बजे संध्या तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के जालोन जिला के सत्य नारायण मंदिर माधोगढ़ के कथा वाचक पंडित पुजा द्विवेदी के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा।