गिरफ्तार 50 हजारी अपराधी बिहारी कुमार यादव
कोशी तक/ मधेपुरा
मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बिहारी कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह सहरसा के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर का रहने वाला है। बिहारी कुमार पर हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती थी।
बिहारी कुमार की गिरफ्तारी 24 जनवरी को घैलाढ़ थाना क्षेत्र से हुई थी। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मधेपुरा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।