3 लाख लूटे, बाल-बाल बचा 11 तोले सोना

SONU KUMAR
0
फतेहाबाद के गांव झलनियां के पास पति-पत्नी से साढ़े तीन लाख लूटे, 11 तोले सोना बचा

फतेहाबाद : के गांव झलनिया क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने पति-पत्नी को तलवार दिखाकर उनसे करीब साढे तीन लाख रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गएम पति पत्नी के पास 11 तोले सोना भी था, जो बाल बाल बच गया। सदर पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों बाइक सवार कैद हो गए, जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। यह भी पढ़ें - Oyo hotel banned 🚫 unmarried couple

जानकारी के अनुसार आर्मी से सूबेदार के पद पर रिटायर्ड काजलहेड़ी निवासी मक्खन सिंह अपनी पत्नी को साथ लेकर फतेहाबाद के पीएनबी बैंक में आए थे और बैंक से 3.50 लाख रुपए की नकदी निकलवाई थी। इसके बाद उन्होंने गोल्ड लोन कंपनी से 11 तोले सोना भी छुड़वाया। शाम 5:00 बजे के बाद में रुपए और सोना लेकर स्कूटी पर सवार होकर गांव की तरफ रवाना हो गए। जब वह गांव झलनिया से खजूरी रोड पर पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उन्हें तलवार दिखाकर डराया और उनसे 3:50 लख रुपए की नगदी छीन कर तुरंत फरार हो गए। गनीमत रही कि सोना महिला के बैग में था, इसलिए वह बच गया।  Tag- #boardexam #mahakumbh #mela #travel #tourpackage #hotelbooking #online

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner