कोशी तक/ मधेपुरा
मधेपुरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वे सोमवार की शाम से 23 जनवरी तक मधेपुरा में रहेंगे और कोसी-सीमांचल की प्रगति यात्रा का संचालन करेंगे।
उनके कार्यक्रम के अनुसार, वे सोमवार को सुपौल में प्रगति यात्रा में शामिल होंगे, और फिर मधेपुरा पहुंचेंगे। इसके बाद, वे 21 और 22 जनवरी को किशनगंज और अररिया में प्रगति यात्रा कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 23 जनवरी को सहरसा की यात्रा के बाद वे पटना लौटेंगे।
सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 500 पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री विधान पार्षद ललन सर्राफ के आवास पर ठहरेंगे, और एसएनपीएम हाई स्कूल ग्राउंड में हेलीपैड का निर्माण किया गया है।
इसके अलावा, 29 जनवरी को मधेपुरा में होने वाले प्रगति यात्रा कार्यक्रम के लिए सात डीएसपी और 250 पुलिस पदाधिकारियों सहित कुल एक हजार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस दिन, मुख्यमंत्री चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया पंचायत में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, और जीविका दीदियों से संवाद करेंगे।