कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सोमवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार मधेपुरा में समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में सीडब्ल्यूजेसी एवं एमआईसी से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय पटना में दायर वादों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। साथ ही जिन विभागों का सीडब्लुजेसी एवं एमआईसी वाद संबंधित है। उन्हें यथाशीघ्र एसओएफ तैयार करने का निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री जनता दरबार, सी.पी ग्राम, आयुक्त कार्यालय के प्राप्त परिवाद पत्र एवं जिला जनता दरबार से संबंधित परिवाद का निष्पादन करने हेतु संबधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। विशेषकर मुख्यमंत्री जनता दरबार और सी.पी. ग्राम से लंबित मामलों सी.पी. ग्राम में लंबित मामलों के निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपर समाहर्ता, राजस्व से समन्वय स्थापित कर विद्यालय भूमि अतिक्रमण के लंबित मामलों के निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। डीपीओ, मनरेगा को मनरेगा से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही हर घर नल का जल योजना की जांच कर योजना को अच्छादित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने एवं इस कार्य में एएनएम तथा आशा का सहयोग लेने हेतु सिविल सर्जन, मधेपुरा को निदेश दिया गया। निर्माणाधीन डब्ल्यूपीयू को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही डब्ल्यूपीयू को क्रियान्वित करने का निदेश दिया गया। पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु शेष बचे पंचायतों में भूमि चिन्हित करने का निदेश डीसीएलआर, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज का निदेश दिया गया। साथ ही पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि के अतिक्रमण मामलों के निष्पादन हेतु डीसीएलआर, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज को निदेश दिया गया।
कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में खाद्य एवं बीज आमजनों को उचित मूल्य पर प्राप्त हो इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा को निदेश दिया गया। महाप्रबंधक, उद्योग को विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया। नीलाम पत्र पदाधिकारी को अपने-अपने अधीन वादों को पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड करने तथा नीलाम पत्र वाद की सुनवाई करने तथा नियमानुसार बी/डब्ल्यू एवं डी/डब्ल्यू निर्गत करने का आदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मधेपुरा को नगर निकाय में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया साथ ही कुड़े कचरे को डम्पइंग साईड में ही फेंकने का निदेश दिया गया। वहीं पुल निगम की समीक्षा के क्रम में संबंधित अभियंता को अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया तथा कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, वि.जांच शिशिर कुमार मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा, सिविल सर्जन मिथलेश ठाकुर, समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।