शिक्षक ब्रहम कांत झा के स्मृति में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Dr.I C Bhagat
0
विजेता टीम को कप प्रदान करते सांसद पप्पू यादव 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा


खेल शिक्षक स्व. ब्रह्म कांत झा के स्मृति में टाउन स्पोर्ट्स क्लब मुरलीगंज द्वारा एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन मुरलीगंज बीएल उच्च विद्यालय में दोपहर 1 बजे से किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया। फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए मुरलीगंज नगर पंचायत एवं आसपास के कई गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, इस प्रतियोगिता में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए दोनों टीमों द्वारा गोल करने एवं विजेता होने पर नगद राशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा खेल के दौरान लगातार होती रही। प्रतियोगिता में कोसी बनाम नेपाल के बीच खेला गया।फुटबाल खिलाड़ी का उत्साहवर्धन करते अतिथि 

 इस टूर्नामेंट में कोसी की टीम ने नेपाल की टीम को 4 -0 से पराजित कर ट्राफी को अपने नाम किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को सांसद पप्पू यादव के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजक अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष सुजीत शास्त्री, प्रशांत यादव सचिव प्रणय साह सह सचिव अजय कुमार भारती उर्फ चुन्ना, विकास आनंद, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार थे। इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में कई शहर के कई गणमान्य व्यक्ति के  साथ युवा नेता विजय यादव, संजय सुमन, सूरज जायसवाल, उदय चौधरी सहित हजारों लोग शामिल रहे।

अंशु कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner