कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार अंडर- 16 का कैंप पटना के अल्फा एकेडमी में 28 नम्बर से 1 दिसंबर तक चला। जिसमें बिहार विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर -16 पुरुष टीम मे ओंकार कुमार का चयन हुआ। बिहार का पहला मैच त्रिपूरा से 06 दिसंबर को भुनेश्वर के कटक मे खेला जाएगा । बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा के खिलाडी है। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पिछले साल एहसान अंसारी अंडर- 23 ओर इस वर्ष ओंकार कुमार अंडर- 16 दोनो खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप, उपाध्यक्ष बबिता कुमार, सचिव राजीव शर्मा संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, कल्ब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण, पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, सुमित आनंद, अमित कुमार आनंद, आलोक कुमार, अजहरुद्दीन, सभी ने शुभकामनाए दी एवम उज्वल भविष्य की कामना की। ओंकार कुमार अंडर 16 मे चयनित होने वाले जिले के दूसरे खिलाडी है यह जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ से चयन के लिए बीसीए के प्रति आभार व्यक्त किया।