रामानुजन टैलेंट सर्च एंड मैथमेटिक्स एवं सीवी रमण टैलेंट सर्च इन सांइस प्रतियोगिता का होगा आयोजन
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की देखरेख में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च एंड मैथमेटिक्स एवं सीवी रमण टैलेंट सर्च इन सांइस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है। फार्म भरने की आखिरी तारीख 14 नवम्बर 2024 तक विस्तारित किया गया है। परीक्षा 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार जीतने वाले छात्रों को लैपटॉप, पदक और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस बाबत राजकीय पोलिटेकनिक मधेपुरा के प्राचार्य डा. मो. सनावर आलम ने बताया की इस प्रतियोगिता की तैयारी में यह प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें। यह प्रतियोगिता गणित व विज्ञान के क्षेत्र में ज्ञान प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर और व्यापक मंच है। ताकि विज्ञान एवं प्रावैधिकी के क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन कर सके।