कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
एनसीसी का स्थापना दिवस शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा में धुमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर 100 केडेट्स उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर केयरटेकर अमृता कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम एनसीसी अनुशासन का पाठ के साथ हर आपदा में तैयार रहते हैं। वही विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार रमन ने बताया कि एनसीसी के सभी कैडेट्स अनुशासन का मिसाल है। आज बहुत खुशी की बात है कि एनसीसी का स्थापना दिवस है। और सभी बच्चे अनुशासित होकर विद्यालय में वृक्षारोपण किया। सरकार के लक्ष्य जल जीवन हरियाली का मिसाल है। और हम सभी लोगों को कम से कम पांच वृक्ष लगाना चाहिए। और विद्यालय में एक वृक्ष एनसीसी के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। उन्होंने कहा एनसीसी परिवार हर वक्त अनुशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। कार्यक्रम के तहत बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही भाषण प्रतियोगिता सभी छात्राओं का अच्छा रहा। समारोह में संतोष कुमार सचिव, रमेश कुमार रमन प्राचार्य सह अंचल सचिव, शैलेश कुमार चौरसिया जिला कोषाध्यक्ष, अमृता कुमारी अनुमंडल पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष विज्ञान शोध कार्यक्रम सह केयरटेकर अमृता कुमारी, मिंटू कुमारी, सुधा कुमारी, रजनी कुमारी, निधि कुमारी, रानी कुमारी, राजेश नंदन, रूपनारायण यादव एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।