नशा मुक्ति दिवस 2024 का लाइव विडियो स्ट्रीमिंग किया गया।

Dr.I C Bhagat
0


नशा मुक्ति दिवस 2024 का लाइव विडियो स्ट्रीमिंग करते 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


26 नवंबर मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस, 2024  के अवसर पर जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी में सभी नशीले पदार्थ के बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने के चेतना जागृत करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में अधिवेशन भवन, पटना में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस का कार्यक्रम का लाईव विडियो स्ट्रीमिंग किया गया। जिसमें माननीय विभागीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिये। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में किया गया। इस अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के सफल छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा मद्यनिषेध विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner