कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा में उमंग 2024-25 का चौथा दिन अद्वितीय उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। दिन की शुरुआत क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से हुई। जो सुबह 8:00 बजे क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस रोमांचक मैच में टीमों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
दोपहर 1:00 बजे क्रिकेट फाइनल मुकाबला हुआ। पूरे टूर्नामेंट का सबसे प्रतीक्षित मैच था। प्राचार्य प्रो. अरविन्द कुमार अमर की उपस्थिति में टॉस हुई। खिलाड़ियों ने अपने कौशल और खेल भावना से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच का हर पल दर्शकों को रोमांचित करता रहा और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
तीसरे दिन वालीबॉल में 2 मैच हुए। पहला मैच संध्या 4 बजे ब्लॉक बूस्टर्स और लेजेंड्स के बीच हुआ जिसमे ब्लॉक बूस्टर्स ने शानदार जीत हासिल की। दूसरा मैच शाम 6 बजे ऐस डाइनेस्टी और अल्टमिट फाइटर्स के बीच हुई जिसमे एस डाइनेस्टी ने अभूतपूर्व जीत हासिल की और दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया। संयुक्त खेल प्रभारी डा. अजय कुमार, डा. साजिद, प्रो. अमित, प्रो. आशीष, प्रो. मिथलेश के निरीक्षण में मैच सुचारु रूप से पूरा हुआ। दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत और रणनीति का प्रदर्शन किया। यह मैच खेल भावना और जोश का अद्भुत उदाहरण था।
हालांकि, वॉलीबॉल लड़कियों के फाइनल मैच को रद्द कर दिया गया क्योंकि विजेता का निर्णय पिछले दिन के मैच में ही हो गया था। लड़कियों के वालीबॉल मैच नेट वरियर्स और पावर पैन्थर के बीच 28 नवंबर को हुई जिसमे नेट वरियर्स ने लगातार 2 बार मैच जीत के 2-0 से शानदार जीत हासिल की थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमे खेल प्रभारी प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह उपस्थित थे। डिबेट प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी तार्किकता और वक्तृत्व कला से सभी को प्रभावित किया। दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक डांस और सिंगिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा ऑडिटोरियम तालियों और चीयरिंग से गूंजता रहा। सभी कार्यक्रमों और खेलों को सुचारु रूप से संपन्न करवाने में स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि उमंग 2024-25 का चौथा दिन खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए टीम वर्क, खेल भावना और उत्साह का उत्सव बनकर उभरा। अब सबकी नजरें अंतिम दिन के कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण पर हैं।