अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत। एनएच 106 जामकर ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

Dr.I C Bhagat
0


शव को सड़क पर रख कर जाम कर मुआवजा की मांग करते  ग्रामीण 


कोशी तक/ पस्तपार सहरसा


पस्तपार थाना क्षेत्र स्थित एनएच 106 पर गुरूवार की सुबह रफ्तार की कहर और कुहासा के वजह से सखुआ दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से धबौली पूर्वी के मोरकाही निवासी स्व. श्याम सुंदर यादव का 21 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर मिलते मां रेखा देवी, बहन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं दिलखुश तीन भाई और पांच बहन में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया की गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे दिलखुश अपने अपाचे बाइक से बहन को लाने के लिए घर से बहन का ससुराल उदाकिशुनगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान एनएच 106 स्थित सखुआ दुर्गा मंदिर मोड़  समीप ग्वालपाड़ा की ओर से मधेपुरा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जख्मी धबौली पूर्वी के मोरकाही वार्ड नंबर 3 निवासी दिलखुश कुमार को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहा मौजूद चिकित्सक ने जख्मी दिलखुश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पस्तपार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। दिलखुश की शव मधेपुरा से मोरकाही पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 106 स्थित सबैला मोरकाही बाबा विश्वकर्मा चौक पर शव को बीच सड़क पर रख कर बांस-बल्ला के सहारे सड़क को जाम कर दिया। वहीं सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि प्रीति कुमारी पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचते आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया।शव के पास विलाप करते परिजनों की भीड़ आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते थानाध्यक्ष 

 लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोग बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। तथा जाम कर रहे लोगों के आक्रोश का सामना पस्तपार पुलिस को करना पड़ा। वहीं दोपहर के साढ़े बारह बजे से करीब डेढ़ घंटे बाद काफी मशक्कत करने पर प्रबुद्ध जनों  के प्रयास पर सड़क जाम हटाया गया। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया। सड़क जाम के दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, पुअनि प्रीति कुमारी एवं आक्रोशित लोगों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। वहीं शव के पास मृतक युवक की मां, बहन, भाई सहित परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner