मुरलीगंज नगर पंचायत में बढ़ते अपराध की घटना को रोकने के लिए लगाया सीसीटीवी कैमरा भ्रष्टाचार की बिमारी से ग्रस्त, लापरवाह है जिम्मेदार।

नगर पंचायत मुरलीगंज का सीसीटीवी बना जंजाल, जनता को नही मिला लाभ 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


मुरलीगंज नगर पंचायत में कुछ वर्षों पूर्व मुरलीगंज में बढ़ते अपराध को देखते हुए शहर के हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। जब से यह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। तब से यह महज एक शोभा का वास्तु भर बन कर रह गया है। यह सीसीटीवी कैमरा भ्रष्टाचार की ऐसी सीढ़ी पर जा पहुंचा जहां ना तो किसी नेता और ना ही नगर पंचायत प्रशासन से जुड़े अधिकारियों की नजर पहुंच पा रही है। सालों से बंद पड़ा हर चौक चौराहे के पोल पर लटका कैमरा चीख-चीख कर भ्रष्टाचार की दुहाई दे रहा है। आए दिन लूट की घटना, चेन स्नेचिंग और मोटरसाइकिल की चोरी जैसी घटनाए हो रही है। लेकिन घटना को पकड़ने के लिए लगाया गया सीसीटीवी के बिमार रहने से घटना करने वालों की पहचान नही हो पा रहा है। नगर पंचायत का कैमरा लोगों के सवालों के घेरे में है। आजकल त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आपराधिक घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। आगे ठंड मौसम आने की दस्तक से खासकर व्यापारी वर्गों में अपने दुकान का ताला टूटने जैसी घटना की चिंता सता रही है। अब देखना दिलचस्प यह है कि ऐसे में इन सीसीटीवी कैमरे को ठीक करवा कर सुचारू ढंग से चालू करने की जिम्मेदारी कौन लेता है। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कुमार ने बताया की सीसीटीवी के रिपेयरिंग का समान भी आ गया है। जल्दी ही उसे ठीक कर लिया जाएगा। 

अंशु भगत की रिपोर्ट 

 

Post a Comment

أحدث أقدم