बीपी मंडल इंजिनियरिंग कॉलेज में दीपोत्सव मनाया गया।
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा के बीपी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में दीपावली पूर्व दीपों महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव का आयोजन शाम 5 से 7 बजे के बीच किया गया। जिसमें छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों ने मिलकर इसका आनंद उठाया। कॉलेज का पूरा परिसर दीपों से इस तरह सजाया गया कि उसके जगमगाहट से पुरा परिसर जगमगा उठा। दीपों से सजी हुई इस सजीव तस्वीर ने न केवल परिसर को खूबसूरत बनाया बल्कि वहां उपस्थित सभी लोगों के दिलों में खुशी भर दी।दीपोत्सव पर बीपी मंडल इंजिनियरिंग कालेज में बनी मनमोहक रंगोली
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कुल 9 रंगोलियां बनाई गईं। प्रत्येक रंगोली ने अपने अनोखे अंदाज और रंगों की विविधता से सभी का ध्यान खींचा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन टीमों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीमों को मेडल और कप देकर प्रोत्साहित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने सभी छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा "दीपावली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमें अपने जीवन में रोशनी और सकारात्मकता लाने का संदेश देती है। कला और संस्कृति विभाग के प्रभारी प्रो. अभिमन्यु कुमार मंडल ने कहा दीपावली का यह पर्व जीवन में उजाला और खुशियों का प्रतीक है। यह हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने कहा, इस प्रकार के आयोजन छात्रों के मानसिक और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दीपावली हमें एकता और भाईचारे का संदेश देती है। इस तरह के आयोजनों से छात्र न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होते हैं, बल्कि एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। उत्सव के दौरान प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह, प्रो. विक्की आनंद, डा. अजय कुमार एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे। प्रो. मंडल ने इस आयोजन को सफल बनाने में छात्रों के योगदान की भी सराहना की। और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र समन्वयक हिमांशु राज, आदित्य कुमार, नैंसी सिंह, आरती कुमारी, विश्वजीत सिंह, आयुष कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार एवं अन्य छात्र-छात्राओं का योगदान भी सराहनीय रहा।