कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मुख्य सचिव निगरानी विभाग सूचना भवन बिहार पटना के द्वारा कहा गया लोक प्रशासन में भ्रष्टाचार जन-जीवन को आक्रान्त और कलुषित करता है। एक स्वच्छ, सक्रिय और निष्ठावान प्रशासन-तंत्र ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। गरीबी उन्मूलन की योजनाओं को सदगति एवं मानवाधिकार की रक्षा करता है। इस परिप्रेक्ष्य में पूरे जन-जीवन और प्रशासन तंत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में अपेक्षित सतर्कता के प्रति अभिचेतना का संचार, प्रचार और प्रसार होगा। इस निमित राज्य सरकार द्वारा ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ नीति को दृढ़तापूर्वक लागू कर सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार नियंत्रण हेतु ठोस प्रयास जारी है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु बिहार विशेष अधिनियम-2009 के अन्तर्गत भ्रष्ट लोक सेवकों की सम्पत्ति को राजसात करने की कार्रवाई को गति प्रदान की गई है।
इस बाबत डीएम तरनजोत सिंह ने सोमवार को 11 बजे पूर्वाह्न में जिला मुख्यालय अन्तर्गत झल्लू बाबू सभागार डीआरडीए परिसर मधेपुरा में 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक ‘‘सतर्कता अभिचेतना सप्ताह’’ के मनाये जाने हेतु सभी पदाधिकारीयों, कर्मियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संबंध संकल्प दिलाया गया। तथा सभी सरकारी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान, वरीयता पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वे अपने अधिनस्थ सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संबंधी संकल्प दिलाया जाय। इस दौरान सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ कर्मी भी उपस्थित थें।