कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा
मधेपुरा जिला के मुरलीगंज नगर पंचायत में नये कार्यपालक पदाधिकारी के आने के बाद नगर पंचायत कार्यालय में पिछले कुछ महीनो से रूके विकास के कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। नगर पंचायत को मिले नए कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इसी क्रम में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद भानु पाल, वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद उदय चौधरी सहित नगर पंचायत के नाजिर शंकर कुमार और अन्य कई सफाई कर्मियों के साथ मिलकर नगर पंचायत स्थित होने वाली सभी छठ घाटों का जायजा लिया एवं साफ सफाई और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुड़े सभी समस्याओं पर आवश्यक निर्देश दिए। सिंधु कुमार ने सुरक्षा की दृष्टिकोण पर बयान देते हुए कहा कि नदी किनारे होने वाले घाटों पर विशेष सुरक्षा के मद्देनजर गोताखोरों एवं विशेष पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम आनंद ने छठ पूजा को लेकर सभी घाटों पर साफ सफाई से लेकर बिजली और समुचित व्यवस्था करवाने की बात कही। वार्ड पार्षद उदय चौधरी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम की तैनात की एवं पानी की गहराई की समुचित जांच के लिए मुरलीगंज के सीओ से बात हुई है सभी घाटों का मरम्मत एवं साफ सफाई का कार्य चल रहा है। छठ से पहले सभी छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
अंशु भगत की रिपोर्ट