सभी विभागों की डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक।

Dr.I C Bhagat
0
समीक्षात्मक बैठक करते डीएम तरनजोत सिंह 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में विधि शाखा के समीक्षा के क्रम जिलांतर्गत लंबित सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एलपीए से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। साथ ही अंचल एवं प्रखंड स्तर पर लंबित सीडब्लूजेसी संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु क्रमशः अपर समाहर्ता, राजस्व एवं निदेशक, डीआरडीए को समीक्षा और निगरानी करने का निर्देश दिया गया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया।

आई.सी.डी.एस की समीक्षा के क्रम में डीपीओ, आईसीडीएस को जिलान्तर्गत निजी भूमि पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित करने तथा उक्त आंगनबाड़ी निर्माण हेतु सरकारी भूमि खोजने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि का एनओसी प्राप्त करने का निदेश दिया गया। वहीं पीएचईडी के द्वारा 171 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल का जल दिया गया है। शेष बचे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नल का जल से अच्छादित करने का निदेश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सीएससी समन्वयक से समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनाने में तीव्रता लाने का निदेश सिविल सर्जन, मधेपुरा को दिया गया। साथ ही जिला स्वास्थ्य केन्द्र में लगे हाई मास्क लाईट को मरम्मत हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधेपुरा को निदेश दिया गया।

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में अपूर्ण अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई को नियमानुसार शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई निर्माण के संदर्भ में जिले की रैंकिंग में सुधार लाने हेतु निदेश दिया गया।

पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु शेष बचे पंचायत में भूमि चिन्हित करने हेतु डीआरडीए निदेशक को निदेश दिया गया। वहीं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, मधेपुरा द्वारा कुमारखंड प्रखंड के इसराईन कला पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में खराब गुणवत्ता होने के कारण प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार नियमानुसार आज ही प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया।

उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना में वांछित प्रगति लाने हेतु जीएमडी को निदेश दिया गया। साथ ही निदेशक, डीआरडीए को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त योजना में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया।

खेल विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी को जिला स्तर पर लंबित प्रस्ताव को विभाग भेजने का निदेश दिया गया। नगर परिषद की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी को अपर समाहर्ता से समन्वय स्थापित कर लैंड फिल साईड खोजने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी एवं हाई मास्क लाईट नियमानुसार लगाने हेतु निदेश दिया गया। वहीं जिला योजना पदाधिकारी को सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित योजना के निमित जिला की रैंकिंग में सुधार लाने हेतु निदेश दिया गया। 

जिला जनता दरबार, सीपी ग्राम एवं आयुक्त कार्यालय से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु संबंधितों को निदेश दिया गया। वहीं पीएचईडी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल का जल से अच्छादित करने का निदेश दिया गया। योजना जांचोपरांत अक्रियाशील योजना को शीघ्र मरम्मति करने का निदेश दिया गया। वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में पीएम सौर्य योजना का प्रचार-प्रसार कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में चाईल्ड लेबर से रेस्क्यू की गई बच्चों को सरकारी योजना से नियमानुसार लाभान्वित करने का निदेश दिया गया। सभी एनएच एवं बिहार पुल निगम को कार्य योजना बनाकर कार्य में तीव्रता लाने का निदेश दिया गया।बैठक में  सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा, अपर समाहर्ता, अरूण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विजा शिशिर मिश्र, अपर समाहर्ता आपदा मुकेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. तारिक के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner