कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
डीएम तरनजोत सिंह के आदेशानुसार सोमवार को संरक्षा अधिकारी मधेपुरा ने आगामी दीपावली के अवसर पर मधेपुरा शहर एवं मठाही में कुल 9 प्रतिष्ठान भंडारों का निरीक्षण किया गया। जिसमें तीन प्रतिष्ठान कारखाना भी सम्मिलित हैं। एक प्रतिष्ठान बाबा सिंहेश्वर नाथ फ़ूड एंड स्वीट्स प्रोडक्ट्स अमलेश नगर के निरीक्षण के क्रम में साफ़ सफ़ाई में कमी पाई गई। तथा अनुज्ञप्ति के अभाव में प्रतिष्ठान को 15 दिनों तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया। अनुज्ञप्ति प्राप्त कर ही प्रतिष्ठान को खोलने तथा त्रुटियों को दूर करने के पश्चात से ही पुनः प्रतिष्ठान खोलने का निर्देश दिया गया।
जांच किये गये प्रतिष्ठानों की विवरणी निम्नलिखित हैं -
1)बाबा सिंह सिंहेश्वर नाथ फ़ूड एंड स्वीट्स कारखाना अमलेश नगर मधेपुरा (नमूना सोनपापड़ी एवं बादाम )
2) उमेश लड्डू कारखाना कॉलेज चौक, मधेपुरा (नमूना लड्डू )
3) शिवम मिष्ठान कारखाना नमूना लड्डू एवं छेना मिठाई
4) सम्राट स्वीट्स, मधेपुरा नमुना लड्डू एवं काला जामुन
5) राजा स्वीट्स भिरखी, मधेपुरा नमूना लड्डू, स्पंज रसगुल्ला
6) त्रिदेव स्वीट्स कॉर्नर ,मठाही,नमूना लड्डू
7)महादेव स्वीट्स, मठाही नमूना सोनपापड़ी
8) दीपक स्वीट्स कॉर्नर नमूना लड्डू
9)आकाश स्वीट्स, मठाही नमूना लड्डू
सभी लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।