कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आनंद के द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा के क्रम में स्कैन एण्ड शेयर के ऑपरेटर के माध्यम से ओपीडी समाप्ति के पश्चात् आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाने हेतु निदेशित किया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत के द्वारा बताया गया कि अब 70 वर्ष से अधिक के सभी बुर्जुग का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाने हेतु निदेशित किया गया। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा बताया गया कि आगामी 11 नवंबर से 30 नवंबर तक नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। उप विकास आयुक्त श्री आनंद द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिलान्तर्गत को प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के माध्यम से आशाओं से लाभार्थियों का लाईन लिस्ट तैयार करवाकर लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा उपाधीक्षक सदर अस्पताल एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिलान्तर्गत भव्या पोर्टल को स्वास्थ्य संस्थान में शत प्रतिशत लागू करने हेतु निदेशित किया गया। अंतरा की समीक्षा के क्रम में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से प्रति स्वास्थ्य उपकेन्द्र 5, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-10, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-15 तथा सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल हेतु 25 अंतरा डोज प्रतिमाह लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया। उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चतुर्थ एएनसी जांच के लाईन लिस्ट से आशा एवं एएनएम के माध्यम से संस्थागत प्रसव का सर्वे करवाकर संस्थागत प्रसव में वृद्वि हेतु आवश्यक कारवाई करने हेतु निदेशित किया गया। जिला भेक्टर बॉर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा बताया गया कि मोबलाईजेशन की कमी के कारण हाइड्रोसिल ऑपरेशन की गति काफी धीमी है। उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के माध्यम से आशाओं से मोबलाईजेशन कार्य करवाने हेतु निदेशित किया गया। उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ससमय ओपीडी आरंभ करवाने तथा अधिक से अधिक मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में सिविल सर्जन, मधेपुरा श्री मिथिलेश ठाकुर के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।