7 माह की गर्भवती महिला बीपीएससी शिक्षिका ने एक शिक्षक पर बलात्कार की कोशिश का लगाया आरोप, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार।,

महिला शिक्षिका ने शिक्षक पर घर में घुसकर बलात्कार की कोशिश का लगाया आरोप 

कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर नगर पंचायत अंतर्गत दुर्गा चौक स्थित भाड़े के एक मकान में रह रही 7 माह की गर्भवती महिला बीपीएससी शिक्षिका के कमरे में घुस एक शिक्षक के द्वारा बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया है। जिस वजह से आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बाबत सिंहेश्वर प्रखंड के एक विद्यालय में पदस्थापित बक्सर जिला निवासी महिला शिक्षिका ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि वह दुर्गा चौक स्थित एक किराए के मकान में भाड़ा पर रहती है। आरोपी शिक्षक भी उसी मकान में भाड़ा पर रहता है। वह देर रात अपने कमरा में सो रही थी। इसी बीच बाथरूम गई। वापस आने पर कमरा में खड़खड़ाहट की आवाज आई तब बिल्ली समझकर उसने बेड के नीचे झांका तो देखा कि शंकरपुर के मध्य विद्यालय हसनपुरा में पदस्थापित उदाकिशुनगंज के भवानंदपुर वार्ड नंबर 3 निवासी सुमन सिंह है। इतने में आरोपी बेड के नीचे से बाहर निकल कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसके बाद वह किसी तरह कमरा से बाहर निकल कर आरोपी को कमरा में बंद कर दिया। और बाहर बचाव के लिए चिल्लाने लगी। जिसके बाद मकान मालिक के बहनोई व उनकी पत्नी ने डुप्लीकेट चाभी से ग्रिल खोलकर अंदर आया और फिर आरोपी शिक्षक को घर से निकाल दिया। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि महिला शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم