कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड इलाके में आतंकवादियों ने रविवार को आधा दर्जन मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया। और 5 मजदूर घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। सभी मजदूर केंद्र सरकार की एक सुरंग निर्माण परियोजना में काम कर रहे थे। मृतकों में 6 में से 3 मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। जिनमें दो मजदूर मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के निवासी थे। मौत को लेकर दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरे परिवार का भरण-पोषण उन्हीं के कंधों पर था जिन्हें आतंकियों ने मौत की नींद सुला दिया। अब इन दोनों के घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा। देखते ही देखते हंसता-खेलता परिवार एक ही झटके में उजड़ गया है।
कश्मीर के गांदरबल में बिहार के तीन मजदूर समेत 6 की हत्या।
कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमले में मारे गए 6 मजदूरों में दो बिहार के मधेपुरा जिले के हैं। मृतकों में सदर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा अंतर्गत वार्ड नंबर 16 के रहने वाले मो. कलीम और शंकरपुर थाना लाही वार्ड नंबर 5 के मो. हनीफ है जो रोजी- रोटी के लिए कश्मीर में रहकर मजदूरी करते थे। आतंकियों ने रविवार को दोनों की हत्या गोली मारकर कर दी। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दोनों मजदूर के रोते बिलखते परिजन
परिवार के मुखिया की हत्या, घर में नहीं बचा कोई कमाने वाला
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 के लाही गांव में मो. निजामुद्दीन के घर में मातम पसरा हुआ है. मो. निजामुद्दीन के 45 वर्षीय पुत्र मो. हनीफ की हत्या कश्मीर में आतंकियों ने कर दी। हनीफ अपने पीछे पत्नी व दो बेटियों को छोड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार, हनीफ की एक बेटी शादीशुदा है जबकि दूसरी बेटी की शादी नही हुई है। वह पैसे कमाने के लिए विगत 1 साल से बाहर रह कर काम कर रहे थे। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कमाने वाला एक ही व्यक्ति था जिसकी हत्या हो गयी। अब परिवार पर रोजी-रोटी का संकट है।संतावना देने पहुंचे स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधी
कलीम की हत्या ने परिवार को तोड़ा
दूसरा पीड़ित परिवार मधेपुरा जिले के ही सदर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा के वार्ड नंबर 16 निवासी मो. कलीम का है। मो. नजमुल के पुत्र मो. कलीम रोजी-रोटी के लिए कश्मीर में मजदूरी कर रहे थे। आतंकियों ने कलीम की हत्या भी गोली मारकर कर दी। कलीम को एक पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी शबनम का रो-रोकर बुरा हाल है। कलीम अपने घर में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। इसे लेकर परिवार के सदस्य चिंतित हैं। असमय हुई मृत्यु ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
सुरंग बनाने के काम में लगे थे मजदूर
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के द्वारा एक सुरंग बनाने का काम गांदरबल जिले में चल रहा है। इस सुरंग को बनाने में बिहार के भी कई मजदूर लगे हैं। सभी मजदूर रात में खाना खाने के लिए कैंटीन जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने इन्हें निशाना बना लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में कुल 6 श्रमिकों और एक चिकित्सक की मौत हो गई है। जिनमें तीन मजदूर बिहार के रहने वाले हैं।
आतंक वादियों का कोई धर्म नही है।
मधेपुरा के समाज सेवी और कदावर नेता शौकत अली ने कहा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादियों ने सुरंग बना रहे मुस्लिम मजदुरों की हत्या कर दिया। जिसमें हमें बेहद दुख है। आतंकियों का कोई धर्म नही होता। लेकिन हमारे मजदूर गरीब कमाने वहा जाते हैं। हम बिहार सरकार से अनुरोध करते हैं कि यहा रोजी रोजगार मुहैया कराए।