स्मैक गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 100 ग्राम स्मैक, 1 लाख 17 हजार 500 नगद, 03 मोटरसाईकिल, इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 6 मोबाईल किया गया बरामद।

Dr.I C Bhagat
0

 

स्मैक के साथ गिरफ्तार 5 तस्कर के साथ एसपी और एएसपी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


मधेपुरा जिला में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशन में की जा रही छापेमारी के क्रम में सोमवार को संध्या में थानाध्यक्ष गम्हरिया संतोष कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि गम्हरिया के भागवत चौक से आगे नरेश कुमार यादव के गोदरेज एवं बक्स के दुकान पर कुछ युवक स्मैक लेकर आए है। तथा डिलेवरी करने वाले है। सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देशन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष गम्हरिया द्वारा पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं चौकीदार के साथ जब नरेश कुमार यादव के गोदरेज एवं बक्स के दुकान के पास पहुंचे तो देखा की पुलिस बल को देखकर 4-5 व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा। पकड़ाये व्यक्तियों से बारी-बारी से नाम और पता पुछने पर सुपौल जिला के चौघारा वार्ड नंबर 7 निवासी जगदीश यादव का पुत्र नरेश यादव 2. घैलाढ़ वार्ड  नंबर 1 निवासी अरविंद कुमार का पुत्र रोहित कुमार 3. सुपौल जिला का सिमराही परसामा वार्ड नंबर 7 निवासी राधेश्याम यादव का पुत्र राजा कुमार और 4. भामेश्वर यादव का पुत्र मनीष कुमार 5. सहरसा वार्ड नंबर 21 निवासी अमरनाथ झा का पुत्र दिलखुश झा बताया। उसकी विधिवत् तलाशी पर 1 लाख 17 हजार 500 नगद, स्मैक जैसा पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 3 मोटरसाईकिल तथा 6 मोबाईल बरामद हुआ। इस मामले में गम्हरिया थाना में  मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। टीम  में थानाध्यक्ष के साथ एसआई मनोज कुमार सिंह एवं कन्हैया कुमार, प्रशिक्षु एसआई रौशन कुमार एवं सुनिल कुमार, पीटीसी अवधेश कुमार सिंह, मनोहर कुमार सिंह और ससस्त्र चौकीदार बल शामिल थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner