कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सदर अस्पताल में मंगलवार काे एक महिला के हिप का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सक के द्वारा लगभग 4 किलो का सिस्टीक मांस निकाला गया। मरीज के परिजन व उनके ससुर मो. रियाज ने बताया कि करीब 5 महिने पूर्व महिला बुखार से पीड़ित थी। जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया गया था। जहां चिकित्सक नें इनके कमर पर इंजेक्शन दिया था। जिसके कुछ ही दिन बाद इंजेक्शन के जगह सूजन होने लगा। मरीज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के जोतैली गुलाब टोला वार्ड नंबर 12 निवासी मो. साजिद के पत्नी रूही खातुन है।
इस बाबत सर्जन डॉ. केके. दास ने बताया कि महिला के कमर के निचे सिस्ट मांस के बढ़ जाने से काफी परेशान थी। कहा कि काफी समय पहले महिला के बिमार होने पर ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा ईलाज करवाया गया था। चिकित्सक ने इन्हें हिप पर इंजेक्शन दिया था। इंजेक्शन ठीक तरीके से नहीं लगने से इंजेक्शन के जगह सूजन होना शुरू हो गया। लेकिन, इन लोगों के द्वारा कोई विशेष ध्यान नहीं दिया और कभी- कभी ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया गया। सूजन धिरे-धिरे बढ़ कर एक जटिल रूप धारण कर लिया। जो धीरे-धीरे बढ कर लगभग 4 किलो का हो गया। इस बाबत डा. केके दास ने बताया कि महिला का जांच करवाया गया और मंगलवार को महिला का ऑपरेशन कर 4 किलो सिस्टीक मांस को काटकर निकाला गया। मरीज अभी खतरे से बाहर है। बताया कि उक्त कटे मांस का हिस्टो-पेथोलिकल जांच कर आगे कि कार्यवाही की जाएगी।