8 वर्षिय बालक के अपहरण में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार
कोशी तक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा
सुबह 7 बजे के करीब पुरैनी थानान्तर्गत सपरदह कड़ामा के बीच शीशवन्नी में दो बाईक पर सवार 5 अपराधकर्मियों द्वारा फुलौत पूर्वी वार्ड नंबर 6 निवासी मनीलाल साह का पुत्र राकेश कुमार का 8 वर्षीय पुत्र मयंक रंजन का स्कूल बस से विद्यालय जाते समय हथियार के बल अपहरण कर लिया गया था। जिसके आलोक में अपहृत के दादा मनीलाल साह के आवेदन पर पुरैनी थाना मे मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के दिशा-निर्देश में टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक मयंक रंजन को दिगहा थाना बेल दौड़ जिला खगड़िया से सकुशल बरामद कर पीड़ित परिवार को सुपूर्द कर दिया गया। तथा घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों में से 5 अपराधकर्मी राजा कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पे. निर्भय यादव फुलौत पूर्वी वार्ड नंबर 5, अमर कुमार उर्फ जियनमा पे. लाल बहादुर चौधरी फुलौत पूर्वी, जीतन कुमार पिता कैलाश चौधरी, परमजीत कुमार पिता राम विलास चौधरी, पिंकी देवी उम्र करीब 40 वर्ष पिता बुलों चौधरी तीनों फुलौत पूर्वी थाना-फुलौत जिला-मधेपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद हुआ। तथा गिरफ्तार अभियुक्त राजा कुमार एवं अमर कुमार उर्फ जियनमा के द्वारा घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र को इनके निशानदेही पर आलमनगर थाना क्षेत्र से विधिवत आग्नेयास्त्र को बरामद कर किया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई हैं। गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।छापामारी टीम में थानाध्यक्ष पुरैनी राघव शरण, एसआई अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष, आलमनगर, थानाध्यक्ष चौसा अमित कुमार राय, थानाध्यक्ष फुलौत शिशुपाल रविदास, थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी।