भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर घरना दिया।

Dr.I C Bhagat
0

 

अंचल कार्यालय में पहुचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते भाकपा 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले के राज्यव्यापी अभियान पर सिंहेश्वर आंचल सह प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जुलूस प्रदर्शन कर भूमिहीन को बास भूमि देने और बेघर को पक्का मकान देने अत्यंत गरीब परिवार को 72000 से काम आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर की गगन भेजी नारा लगाते हुए आंचल का प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना दिया धरना स्थल पर एक सभा भी किया गया जिसकी अध्यक्षता मो. मूसा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला संयोजक कामरेड रामचंद्र दास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार जनता से किया वादा निभाने में फेल रही है। मोदी सरकार ने वादा किया था। 2023 तक सभी को पक्का मकान दिया जाएगा। जो अब तक पूरा नहीं हो सका। आज भी काफी संख्या में लोग पक्का मकान के लिए तरस रहे हैं। गरीब मजदूरों के आमदनी में कही भी इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन प्राइवेट स्मार्ट मीटर लगाकर कॉरपोरेट घराने को मुनाफा पहुंच कर गरीब जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। बिहार सरकार का सभी भूमिहीनों को भूमि देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। आज भी सिंहेश्वर आंचल में हजारों गरीब महा दलित नहर, सड़क, पोखर की रैयत की जमीन में बसे हुए हैं। जिसे आज तक बास भूमि नहीं दिया गया। जो सरकार का बसेरा योजना भी फिसड्डी साबित हुआ। आंचल में काफी भूमिहीनों का आवेदन लंबित है जिसे आज तक जांच भी नहीं किया गया। इटहरी के महादलित जो नहर पर बसे हुए हैं वर्षों पूर्व पर्चा दिया गया। लेकिन आज तक जमीन का दर्शन नहीं हुआ है। दमहा के महादलित जो रैयत की जमीन में वर्षों से बसे हुए हैं। जिसको आज तक पर्चा नहीं दिया जा सका। अत्यंत गरीब परिवार को 72000 से काम का आय प्रमाण पत्र बनाकर दलालों की मदद से रकम लेकर वैसे लोगों का प्रमाण पत्र बनाया गया जो इस दायरे में नहीं आता है। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पावेल कुमार ने कहा कि गरीब, दलित और महादलित काफी परेशान है। सरकार अपना वादा पूरा करें यह जनता का हक है। प्रदर्शन में कामरेड सीताराम रजक, शहजादा खातून, मठिया देवी, पंसस माधव कुमार, राजीव कुमार, कृष्ण कुमार, उर्मिला देवी, उषा देवी, रुक्मिणी देवी, यशोदा देवी, भूपेंद्र मुखिया, सुनील पासवान, सोनी देवी, सुनीला देवी, कबूतरी देवी, नुनु लाल गोस्वामी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner