आलमनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक डीजे बजाने पर लगेगी रोक

Dr.I C Bhagat
0

 

आलमनगर थाना में शांति समिति की बैठक करते अधिकारी 


कोशीतक / आलमनगर मधेपुरा 


 दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आलमनगर थाना परिसर में एसडीओ एसजेड हसन, डीएसपी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री हसन ने कहा कि दशहरा के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेला एवं पंडालों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय दुर्गा पूजा समिति की जवाबदेही होगी। वही उन्होने कहा कि किसी भी हाल में पुजा पंडाल और प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग नहीं होगा। मेला के आयोजन व पुजा पंडाल लगाने के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है। वही पुजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस नहीं होगा। अगर ऐसे में दोषी पकड़ा जाता है तो आयोजन समिति पर कठोर कार्रवाई होगी। वही इस दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द पूर्वक समापन हो इसके लिए प्रशासन सजग है। वही थाना क्षेत्र के आलमनगर, बसनवाड़ा, भागीपुर करुआगंज, भागीपुर गौठ, विष्णुपुर सहित वैसे पुजा स्थल जहां प्रतिमा स्थापना के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वहा के क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधि में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायगी। वहीं थानाध्यक्ष श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के 577 लोगों के विरुद्ध धारा 126 दप्रस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। साथ ही विभिन्न गांव के असामाजिक तत्वों, अपराधिक घटना में शामिल लोगों, भूमि विवाद को लेकर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रही है। दशहरा के अवसर पर आलमनगर उत्तरी, बिसपटटी, बड़गांव सिंहार, कुंजौरी, भागीपुर, खुरहान के कई गांव में कलश स्थापना, प्रतिमा स्थापना, मेला का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर इन पंचायत के लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकालने वाली जुलूस और मेला आयोजन के लिए अनुज्ञप्ति की प्रक्रिया शुरू है| इस अवसर बीडीओ निशांत कुमार, सीओ दिव्या कुमारी,  नगर पंचायत के ईओ रागिनी कुमारी ने उपस्थित सभी दलों के कार्यकर्ता सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग एवं आयोजन समिति  से दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण मनाने एवं सौहार्द पूर्वक बनाने को लेकर आग्रह किया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, खुरहान पंचायत के पुर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह, कुंजौरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा, नरथुआ भागीपुर पंचायत के सरपंच आशीष कुमार ठाकुर, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र कुमार मंडल, राजेश्वर राय, सचेन्द्र यादव, चन्देश्वरी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। 

आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner