विद्युत झटका से घायल महिला मुरलीगंज सीएचसी मे इलाजरत
कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेलाही का है जहां भेलाही वार्ड नंबर 11 निवासी मदन यादव की 23 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी अपने ही घर के ऊपर टीन से बने सेड पर चढ़कर लत्ती में लगा हुआ झींगे की सब्जी को तोड़ने लगी। झींगा की लत्ती की ऊंचाई घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार तक जा पहुंची थी। जिसे अनदेखा करने के कारण महिला को बिजली का जोरदार झटका लगा और वह बुरी तरह झुलसकर वहीं गिर कर बेहोश हो गई। आनन फानन में स्थानीय परिजनों के द्वारा बेहोश पूजा कुमारी को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक राजेश कुमार की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया गया।
मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट