कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में डेंगू रोकथाम के लिए बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद परवेज आलम द्वारा की गई। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने कहा कि उप सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जारी पत्र के आलोक में उक्त बैठक की गई। पत्र में डेंगू के रोकथाम के लिए बताया गया कि मॉनसून अवधि में संक्रामक रोगों एवं मच्छरों के प्रकोप का खतरा भी बना रहता है। इसके लिए नियमित अंतराल पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव एवं टेक्निकल मालाथिआन का फॉगिंग भी सुनिश्चित किया जाय। तथा इसका लगातार अनुश्रवण किया जाय। फॉगिंग, दवा छिड़काव के लिए नगर निकाय के नक्शे का अवलोकन करते हुए क्षेत्र एवं रूट निर्धारित कर रूट वार समय सारणी तैयार कर उसके अनुसार ही नियमित रूप से फॉगिंग, दवा छिड़काव किया जाय। डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा जल-जमावों वाले स्थानों एवं नालों में पाये जाते हैं। उसे नष्ट करने हेतु लार्वीसिडल का छिड़काव नालों, कॉलेज एवं छात्रावासों, मोहल्लों के आस- पास जल जमाव वाले क्षेत्र आदि में नियमित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय, बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों, कॉलेज एवं छात्रावासों, मोहल्लों के आस-पास जल जमाव वाले क्षेत्र आदि में मच्छर से बचाव हेतु फॉगिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाय। इसके आलोक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल जमाव का जल्द निदान, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव, फ्लेक्स बैनर छपवा कर चौक चौराहों पर तथा स्पीकर युक्त प्रचार वाहन से प्रचार करना, एंटी लार्वा एवं फोगिंग लगातार सभी वार्डो में छिड़काव किया जायेगा। इस दौरान वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, रंजीत कुमार सिंह, प्रदीप राम, बिंदेश्वरी राम, बजरंग कुमार, आफताब अहमद, चांदनी देवी व कार्यालय सहायक रिशु आनंद मौजूद थे।