मतदान केंद्र के प्रारूप की सुची पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।

Dr.I C Bhagat
0


मतदान केंद्र के प्रारूप की सुची पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी मधेपुरा तरनजोत सिंह के अध्यक्षता में मतदान केंद्र के युक्तिकरण के संदर्भ में सांसद के प्रतिनिधि, विधायक के प्रतिनिधि, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय, राजनैतिक  दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को  झल्लू बाबू  सभागार मधेपुरा में मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची पर 7 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक प्राप्त दावा आपत्ति सुझाव के निस्तारण हेतु बैठक आहूत की गई। निर्धारित अवधि में मधेपुरा जिला अंतर्गत कुल 7 दावा, आपत्ति प्राप्त हुए जिसमें 4 आपत्ति 70 आलमनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से, 02 आपत्ति 72 सिंहेश्वर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से एवं 1 आपत्ति 73- मधेपुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित है। जबकि 71 बिहारीगंज, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कोई दावा, आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त दावा, आपत्ति की जांच संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा कराया गया है। एवं सभी दावा, आपत्ति का अस्वीकृत प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। वर्तमान में मधेपुरा जिला में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1342 है। युक्तिकरण के दौरान कुल 11 मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन हेतु भेजा जायेगा। बैठक में  सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मधेपुरा जिला एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधि, माननीय विधायकगण के प्रतिनिधि, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय, राजनैतिक  दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner