कोशीतक/आलमनगर मधेपुरा
नगर पंचायत आलमनगर के मुख्य बाजार पेट्रोल पंप से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक तक वार्ड नंबर 13 एवं 15 के सड़क किनारे लगातार नाले का गंदा पानी के जमाव होने से परेशान दुकानदारों के द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस दौरान दुकानदार संजीव कुमार, हरखुश कुमार, साकेत कुमार, पप्पू कुमार, जयवंत कुमार, मलिक साह, विशाल ठाकुर, माखन दास, राजेश कुमार साह, रवि कुमार, शंभू शरण सिंह, विमलेश कुमार, रिंकू कुमार, प्रमित कुमार, विवेक सिंह सहित लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के द्वारा आवेदन देकर बताया कि दुकान के सामने लगातार जल जमाव रहने की वजह से दुकानदारों के समक्ष भुखमरी एवं बीमारी फैलने की आशंका का डर सताने लगा है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार सफाई कर्मी को बताया गया लेकिन सफाई कर्मियों के द्वारा खानापूर्ति के नाम पर पानी का निकासी सेफ्टी टैंक के माध्यम से किया जाता है और फिर दूसरे दिन ही नाले का गंदा पानी उसी तरह दुकान के सामने फैल जाता है। जिससे ग्राहक दुकान पर नहीं आते हैं। वहीं गंदे पानी की बदबू और संक्रमण से दुकानदारों के बीच बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते समस्याओं का निजात नहीं किया गया तो हम लोगों को दुकान बंद करना होगा। हम लोगों के परिवार के जीवन यापन का एकमात्र सहारा दुकान है। अगर वह भी बंद करना पड़ जाएगा तो मजबूरन हम लोग उग्र आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट