कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इंटर्न के साथ हिंसक प्रहार करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में दो दर्जन से अधिक इंटर्न के द्वारा हस्ताक्षर किया है। आवेदन में बताया कि एफएमजीआईएस डाक्टर्स इंटर्नशिप के लिए बीसीएमआर पटना के निर्देशानुसार व मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में आए और महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक और अधीक्षक के सहमति और निर्देशानुसार आवंटित आवास में रहते हुए अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। इसी बीच मंगलवार को 2020 सत्र के छात्रों द्वारा हिंसक प्रहार किया गया। सभी डॉक्टर्स के कमरे- कमरे में जा कर तोड़ फोड़ किया गया। व मारपीट कर कपड़े फाड़कर प्रवीण सिंह का मोबाइल व घड़ी तोड़ दिया। शुभम सिंह का सोने का चेन गायब हो गया। इस तरह के हिंसक घटना के बाद सभी असुरक्षित महसूस कर रहे है। महिला इंटर्न के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस समस्या को लेकर प्रधानाध्यापक के पास गए लेकिन कोई संतोषजनक संज्ञान नही लिया गया। वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।