कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में 2024 बैच के छात्रों के लिए छात्र स्वागत कार्यक्रम का आयोजन कालेज कैंपस में किया गया। जिसमें नए छात्रों का अभिविन्यास लिया गया। इस कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य अरविंद कुमार अमर, शैक्षणिक प्रभारी डा. मनीष कुमार जायसवाल और अन्य शाखाओं के विभागाध्यक्ष एवम सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद प्राचार्य ने सभी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें किस तरह अपने स्कूल जीवन से कॉलेज जीवन में परिवर्तन को स्वीकार करना हैं और आगे बढ़ना है उसके लिए छात्रों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने महाविद्यालय के सभी सुविधाओं का संक्षिप्त विवरण दिया। उसके बाद शैक्षणिक प्रभारी डा. मनीष कुमार जायसवाल ने बताया कि किस तरह से आप अभी से खुद को बेहतर से बेहतर बना सकते हैं। और बताया कि यह अनुगम समारोह 1 अक्टूबर तक मनायी जाएगी। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डा. अजय गिरि यांत्रिकी, प्रो. कुणाल कुमार असैनिक, प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह सीएसई, प्रो. ऐहतसामूल हक एआईएमएल, प्रो. अखिलेश कुमार सीईडब्लुसीए, प्रो. मितेश कुमार ईईई एवम अन्य प्राध्यापकगण ने छात्रों को संबोधित किया और जीवन में सफल होने का राज बताया। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 50 प्रतिशत से अधिक योग्य छात्र प्लेस हुए थे। आने वाले वर्षों में सभी योग्य छात्रों का प्लेसमेंट कराने का लक्ष्य रखा गया है। और इसे पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। नये छात्रों से की गई वार्तालाप। उत्साह के साथ अनुगम समारोह में छात्रों ने लिया भाग। इस कार्यक्रम में 2021 बैच के छात्र नैन्सी सिंह, ददन रॉय, विशाल पासवान और मानस सिंह भी उपस्थित थे। जिन्होंने अपने जूनियर छात्रों को कालेज के नियम और विनियमों के बारे में समझाया।