कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर नगर पंचायत स्थित सभी सरकारी स्कूलों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सभी स्कूलों में उक्त कार्यक्रम को पेंटिंग प्रतियोगिता सरकार के उप सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों से पेंटिंग करवाई गई। इसके बाद शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ- साथ बच्चों को शपथ भी दिलाई गई है। बताया गया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था. उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी। बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की परिकल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। सभी को स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए समय देने की बात कही। हर वर्ष एक सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प, न गंदगी करूंगा न किसी और को करने देने, स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करने, दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं। उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ गांव- गांव और गली- गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने का शपथ लिया। इस दौरान कार्यालय सहायक रिशु आनंद सहित अन्य मौजूद थे।