ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बिरगांव चतरा के वार्ड नंबर सात स्थिति उमवि के व्यवस्था से खिन्न ग्रामीणों ने घंटों होहल्ला किया ।

Dr.I C Bhagat
0

 उमवि गोढियारी विधालय के एचएम की कुव्यवस्था  लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया 


कोशीतक/ ग्वालपाड़ा मधेपुरा 


ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बिरगांव चतरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ीयारी के प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुरुवार को विद्यालय खुलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक राजू तूफान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एचएम पर कई गंभीर आरोप भी लगाया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है। प्रधानाध्यापक का यहा से तबादला कर दिया जाय। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजु तुफानी अपने मनमर्जी से विद्यालय संचालित करते हैं। और ना ही समय पर विद्यालय नही आते है और समय से पहले चले जाते हैं। विद्यालय में छात्र छात्राओं को महीना में पंद्रह दिन ही मध्यान भोजन दिया जाता है। भोजन इतना घटिया रहता है कि खाना आदमी तो क्या पशु भी नही खाए। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा 7 बोरा चावल बेच दिया गया। शौचालय का फाटक टुटा हुआ है और शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मजबूरन विद्यालय के छात्र छात्राओं को शौच के लिए विधालय से बाहर जाना पड़ता है। विद्यालय के कमरा का फर्श टूटा हुआ है। विकास मद का राशि भी डकार लिया जाता है।शिक्षको के द्वारा छात्र से नशीली पदार्थ मंगाया जाता है। छात्र एवं छात्राओं और उसके अभिभावक ने कहा कि शिक्षक, शिक्षिका, प्रधानाध्यापक सभी लोग कक्षा में पढ़ाने के बहाने आकर मोबाइल चलाते - चलाते सो जाते हैं। और कहते है कि मेरा सभी जगह मैनेज ही रहता है हम लोगों को कोई कुछ करने वाला नहीं है। सर्टिफिकेट में 5 सौ रुपए लिया जाता है बच्चे जब विरोध करते हैं। तो बच्चों के साथ बदसलूकी  की जाती है। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के द्वारा बराबर अभिभावकों को शिकायत मिलती थी। इस बात पर सभी बच्चों के गार्जियन आक्रोश में आकर विधालय से ही डीएम, एसडीओ, डीईओ, बीडीओ, बीडीओ सहित सभी पदाधिकारी को जानकारी दी। विद्यालय में प्रदर्शन की जानकारी मिलते बीडीओ परमानंद पंडित,  बीईओ निर्मला कुमारी, ग्वालपाड़ा एंव अरार थाना के पुलिस पदाधिकारी, मुखिया रोशन कुमार, सरपंच शेलेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य लालो मुखिया, प्रशांत कुमार अन्य जनप्रतिनिधि ने विद्यालय पहुंचकर  प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण तथा छात्र छात्राओं से मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों  ने विद्यालय की कुव्यवस्था से अवगत कराया। और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के तबादले की मांग करने लगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रधान शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। बीडीओ श्री  पंडित ने कहा कि ग्रामीणों को जो परेशानी हो रही है। इसकी जानकारी जिले तथा अनुमंडल पदाधिकारी को दी जाएगी।तथा इसकी जांच कराई जाएगी।दोषी पाए जाने प्रधानाध्यापक पर कारवाई की जाएगी। वही बीईओ निर्मला कुमारी ने बताया की सभी से लिखित ले लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner