कोशी तक/ आलमनगर मधेपुरा
रतवारा थाना क्षेत्र के रतवारा राम जानकी ठाकुरबाड़ी से 13 वर्ष पूर्व ठाकुरबाड़ी की सैकड़ों वर्ष परानी प्राचीन भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की मूर्ति चोरी हुई थी। जो मंगलवार को खापुर के ओमप्रकाश सिंह के खेत से बरामद हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के द्वारा मछली फसाने के लिए बांसी में लगाने वाले कीड़े को लेकर मिट्टी खोदाई कर रहा था तभी ठन ठन की आवाज हुई इसके बाद गढ़ढा किया। तो एक-एक करके चार मूर्ति बरामद हुई। मूर्ति मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया देखते देखते आसपास के सैकड़ो लोग स्थल पर पहुंचने लगा। जहां लोगों के द्वारा मूर्ति की पहचान आज से 13 वर्ष पूर्व रतवारा के राम जानकी ठाकुरबाड़ी से चोरी की गई चार मूर्ति बताया। लोगों के द्वारा मूर्ति को रतवारा लाया गया जहां से रतवारा थाना को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रतवारा त्रिलोकी नाथ शर्मा एवं पुलिस पदाधिकारी स्थल पर पहुंच कर मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच करने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि आज से 13 वर्ष पूर्व राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से मूर्ति चोरी होने की बात सामने आ रही है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा वही चार मूर्ति बरामद होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं पुरे दिन होते रहा।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट।