मधेपुरा के सदर अस्पताल में पोस्टेड चिकित्सा पदाधिकारी डा. पवन कुमार का अपहरण कर 1 लाख 70 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन के बाद छोड़ने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दुसरे के लिए छापामारी की जा रही है। इस बाबत एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया की 21 सितंबर को सदर अस्पताल मधेपुरा के चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित डा. पवन कुमार के फिरौती हेतु अपहरण कर 1 लाख 70 हजार रूपया उनके पे-फोन के माध्यम से ट्रान्सफर करने के बाद छोड़ने के मामले में सदर थाना कांड संख्या 1110/ 24, बीएनएस. दर्ज किया गया। कांड की गम्भीरता को देखने हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें सदर थाना एवं डीआईयू के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को शामिल किया गया। 25 सितंबर को तकनीकी अनुसंधान व आसूचना के आधार पर छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त अनुराग आनन्द को वार्ड नंबर 4 पीएचईडी कॉलोनी मधेपुरा से पकड़ा। पकड़ाया युवक साहुगढ वार्ड नंबर 6 निवासी आलोक कुमार के 20 वर्षिय पुत्र अनुराग आनंद है। तथा घटना के बारे में पुछताछ करने पर घटना में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया। तत्पश्चात् अनुराग आनन्द को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वही इसके साथ एक मास्टरमाइंड भी है। जिसका नाम का खुलासा हुआ। छापामारी टीम में सदर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार, एसआई मितेंदर मंडल, सिपाही सोमु एवं सिपुल कुमार, डीआईयू मधेपुरा शामिल थे।