कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
ग्राम पंचायत दुलार पिपराही थाना क्षेत्र गम्हरिया अंतर्गत वार्ड नंबर 5 पिपराही में एक पोखर में पानी पीने गई गर्भवती भैस करंट लगने से मौत हो गई। मौत का कारण बहुत भयावह और बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। जो पोखर के किनारे ट्रांसफर लगाकर अर्थ को पोखर में ही डाल दिया है। जिस कारण यह बहुत बड़ा हादसा हुआ। यह ट्रांसफर एयरटेल टेलीकॉम ने अपने टावर को बिजली सप्लाई देने के लिए लगाया था। जो प्रमोद कुमार यादव के दरवाज़े पर स्थित है। पोखर बहुत पुराना है जिसमें मछली पालन तथा कई मवेशी दिन भर पानी पीने तथा स्नान के लिए आते रहते हैं।
यह क्षेत्र पानी का ईलाका हैं जिसमें आम जनों को भी हानि पहुंच सकती हैं। मौके पर पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार यादव ने कहा कि मृतक भैस का मुआवजा ब्रह्मदेव यादव के परिजन को मिलना चाहिए। तथा गणमान्य लोगों ने ट्रांसफर को दूसरी जगह स्थांतरित करने की मांग की है। नहीं तो दूसरी अनहोनी घटना फिर घट सकती हैं। मौके पर विभूति सिंह, नारायण यादव, मनोज यादव, परमेश्वरी ऋषिदेव, नारद यादव, बिंदेश्वरी मंडल, भूलो यादव, कुशुम लाल साह, भूमि मंडल, प्रमोद यादव, चंद्रशेखर यादव, पवन यादव, सुनील सुतिहार, शिवनारायण ठाकुर, अशर्फी साह, मनोज भगत, चंदेश्वरी भगत, अमित भगत, मनोज साह, शंभू शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।