कोशीतक/ पटना
पटना के एक नीजी अस्पताल में एक रक्त की कमी से परेशान मरीज को पटना के नीजी अस्पताल में पहुच कर रक्तदान कर मिशाल कायम किया। जानकारी के अनुसार श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्त वीर सिंहेश्वर नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी संजय कुमार भगत का पुत्र कुमार गौरव ओ पाज़िटिव रक्त पटना के एक निजी अस्पताल भर्ती मरीज सहरसा जिला के सौर बाजार थाना के खजुरी निवासी लक्ष्मी यादव का पुत्र अरूण कुमार अमर की नाजुक स्थिति को देखते हुए श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के अहवान पर रक्त वीर गौरव कुमार उर्फ कन्हैया ने पटना में अपने सभी कार्यों को विराम लगाते हुए। एक अंजान व्यक्ति के लिए ब्लड बैंक पटना में पहुंच कर रक्तदान कर जीवन बचाया। इस बाबत मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव ने कहा रक्तवीर युवक की श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन परिवार भाई के सेवा भाव को नमन करता है।