ओटो की ठोकर से बाइक सवार घायल, जेएनकेटी में चल रहा इलाज।

 ओटो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल अजीत कुमार 


कोशीतक/पतरघट सहरसा 


पतरघट के बाइक सवार युवक की ओटो की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस बाबत पतरघट प्रखंड के भद्दी वार्ड नंबर 15 निवासी जगदेव प्रसाद का पुत्र अजीत कुमार सडक दुर्घटना में घायल हो गया है। उसकी मां सरिता देवी ने बताया की मेरा पुत्र आज बाइक से घर निकला ही एक तेज गति से आ रही ओटो की ठोकर से गिर कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया। वही ओटो को पकड़ कर थाना के हवाले कर दिया है। वही जेएनकेटी मेडिकल कालेज में घायल का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم