कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
घटना मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बाजार वार्ड नंबर 8 और 9 को जोड़ने वाली सड़क गाड़ोदिया रिटेल इंडिया के नई दुकान वाली गली का है। जहां सुबह के लगभग 7:00 बजे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक माल लोडेड छह चक्का ट्रक चालक द्वारा गाड़ी को बैक करने के दौरान गलती से गली के सड़क पर बने नाले के ढक्कन (प्लेट) पर चढ़ गया। और ट्रक अनियंत्रित होकर स्थानीय निवासी चिलो ऋषिदेव एवं उपेंद्र ऋषिदेव के घर के बाहरी हिस्से पर जा पलटा। जिसके बाद स्थानीय ऋषिदेव मोहल्ला के लोगों ने जमकर बवाल काटा। मौके पर माहौल को शांत करवाने पहुंचे हरिपुर कला पंचायत के पूर्व मुखिया पिंटू यादव, वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद भानु पाल, वार्ड नंबर 9 के पार्षद शास्त्री भगत, स्थानीय जनप्रतिनिधि कालेन्द्र यादव, स्थानीय प्रमुख व्यवसाई घनश्याम अग्रवाल सभी लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद माहौल को शांत करवाया। पीड़ित दोनों परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया तथा क्षतिग्रस्त हुए सड़क पर निर्मित नाले के ढक्कन को अविलंब ठीक करवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद स्थानीय ऋषिदेव मोहल्ला के लोग अपने-अपने घर वह काम पर लौट गए।
मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट