अपराधियों के बढ़ते मनोबल, घर जाने के रास्ते में खड़ा अपराधियों ने घर वाले से गाली गलौज कर गोली चला दिया।

 अपराधियों ने घर के आगे की गाली-गलौज कर चलाई गोली। बारूद से  पीड़ित हुआ घायल 


कोशीतक/ बिहारीगंज मधेपुरा 


बिहारीगंज में दुकान से घर आ रहे व्यवसाई को अपराधियों ने अकारण ही गोली चला कर घायल कर दिया। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार बिहारीगंज वार्ड नंबर 8 निवासी मनोरंजन झा ने बताया की बिहारीगंज एसएच 91 पर उसका दुकान है। दुकान बंद कर घर जा रहे थे। घर के आगे कुछ खाए पीए अपराधी खड़ा था। बगल से निकल कर घर जाने लगे तो उन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। पुछने पर दो गोली चला दिया। एक हवाई फायर और दुसरा मेरी तरफ जो मेरे बगल से निकल गया लेकिन उसका बारूद के छिटे के कारण में घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोग वहा पहुंचे और मुझे उठाकर पीएचसी बिहारीगंज ले गया। जहा प्रार्थमिक उपचार के बाद जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया गया। घटना की सुचना बिहारीगंज थानाध्यक्ष को दे दिया गया है। 3 अपराधियों में से एक राजु यादव को पहचान रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم