कोशीतक/ मुरलीगंज मधेपुरा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा की तैयारी मुरलीगंज गोल बाजार स्थित श्री राम मंदिर ठाकुरबारी में की जा रही है। दिनांक 7 सितंबर से शुरू होकर 10 सितंबर तक लगभग तीन दिनों तक चलने वाली इस भव्य पूजा में बप्पा की भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद वितरण के साथ मेला लगाने की संपूर्ण तैयारी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है। इस पूजा को लेकर बाबा गणेश की भव्य और आकर्षक प्रतिमा का निर्माण बंगाल से आए कुशल कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। मेले में बच्चों के लिए कई तरह के झूलों के साथ खिलौने तथा लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाने की भी तैयारी की जा रही है। मेला कमिटी के अध्यक्ष मनीष कुमार और कोषाध्यक्ष चंदन सोनी ने बताया कि पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
मुरलीगंज से अंशु भगत की रिपोर्ट