कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार प्रसिद्ध एक मात्र शिव मंदिर सिंहेश्वरधाम के साथ साथ जिला के चौसा स्थित पचरासी स्थित बाबा बिशु राउत मंदिर और मुरलीगंज के बेलो पंचायत में मां लुकेश्वरी धाम परिसर के सौंदर्यीकरण एवं विकसित करने के लिए बीजेपी के प्रदेश मंत्री स्वदेश कुमार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमोल राय ने बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा। अपने मांग पत्र में उन्होंने कहा मधेपुरा बिहार का पिछड़ा इलाका है, जो आज भी विकास के मामले में अन्य जिलों से कोसों पीछे है। लेकिन मधेपुरा में राज्य स्तर के कई प्रमुख मंदिर और सामाजिक आस्था के केन्द्र हैं, जिन्हें विकसित और सौन्दयीकरण कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। जिससे यहा रोजगार के नये नये अवसर पैदा होगें। इसी संदर्भ में मधेपुरा जिला में स्थित बिहार के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर जो वैश्विक पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है। जहा भगवान राम के जन्म के लिए राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ का आयोजन किया था। यह भगवान बिष्णु द्वारा स्थापित पहला शिव लिंग माना जाता है। दुसरा चौसा प्रखण्ड स्थित पचरासी में बाबा विशु राउत मंदिर परिसर जो पशुपालन का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है। और मुरलीगंज प्रखण्ड के बेलो पंचायत मैं मां लुकेश्वरी धाम परिसर का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा उक्त धार्मिक और सामाजिक आस्था के रूप में प्रसिद्ध केन्द्र जहां नित्य हजारों-लाखों की संख्या में आस पास के जिलों से श्रद्धालु आते हैं। जिसको लाभ और सुविधा प्रदान हो सके। उन्होंने कहा आपके सार्थक प्रयास से उक्त स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित होने का अवसर प्राप्त होगा।