झमाझम बारिश के बीच गरजे जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर कहा हम इसी बारिश में दो साल के अंदर आपकी गरीबी को धो देंगे।


पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते प्रशांत किशोर 


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने झमाझम बारिश के बीच लोगों के साथ जन संवाद किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि हम वोट नहीं मांगते। वोट मांगने वाला हर दो, तीन साल में आपके पास आता है। जो आता है यही कहता है हमको वोट दे दीजिए, हम आपका सारा काम कर देंगे। आपने यही कहानी सुन सुनकर जीवन भर वोट दिया है। आपने पहले कांग्रेस को जिताया, फिर लालू जी को जिताया, पिछले 15 सालों से आपने नीतीश कुमार को राजा बनाया है, दिल्ली में आपने मोदी जी को भी बैठाकर देख लिया लेकिन आपका और आपके बच्चों का जीवन नहीं बदला। हम आए हैं हमपर भरोसा करके हमको वोट दीजिएगा तो इस बात की क्या गारंटी है कि हम धोखा नहीं करेंगे? वोट से पहले हर आदमी अच्छा हा बोलता है, वोट के बाद वो आपकी और आपके बच्चों की चिंता नहीं करते हैं। इसलिए हम वोट नहीं मांगेंगे, बस रास्ता बताएंगे फिर आपको जिसको मन है उसको वोट दे दीजिए। फिर 10 साल में आपके बच्चों को पढ़ाई-रोज़गार न मिले तो मेरी गर्दन पकड़ लीजिएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि दो साल के अंदर इसी बारिश में आपकी ग़रीबी को धोकर बाहर निकाल देंगे। एक बार बिहार के लिए आगे आइए, आपके बच्चों को यही रोज़गार देंगे और उन्हें वापस लाएंगे। जय जय बिहार के हुंकार के साथ अपने भाषण को विराम दिया।जन सभा को संबोधित करते जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर ने उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज के नौ गांवों में की पदयात्रा

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ज़िले के दो ब्लॉक उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज के नौ गांवों में पदयात्रा की। इस दौरान वे परिहारपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, देवल चौक, मधुकर चक, गमैल, हथिऔंधा होते हुए मधुकर चक में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान कई जगहों पर रुककर जन संवाद कर लोगों को वोट की ताक़त का एहसास भी दिलाया। जय बिहार।

Post a Comment

أحدث أقدم