सिंगार विधालय के शिक्षक को गोली मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 

शिक्षक को गोली मारने वाला शिक्षक गिरफ्तार 


कोशीतक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा


उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शिक्षक को गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आलमनगर थाना क्षेत्र के मधेली गांव के निरंजन कुमार भगत उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार निरंजन कुमार  भगत आलमनगर के मध्य विद्यालय सिंगार में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। इस  बाबत एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक निरंजन का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।

मालूम हो कि 31 जुलाई 2024 को पुरैनी थाना क्षेत्र के करामा - मधेली एनएच 106 पेट्रोल पम्प के समीप पुरैनी के करामा निवासी प्रखंड शिक्षक चन्द्रशेखर झा जो मध्य विद्यालय सिंगार में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय जाने के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधकर्मियों द्वारा पीछे से ओवर टेक कर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में घायल शिक्षक चन्द्रशेखर झा के पिता निरंजन झा के आवेदन पर पुरैनी थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुअनि धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी का एक टीम गठन कर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अन्दर गोली मारने वाले प्राथमिकी आरोपित निरंजन कुमार भगत उर्फ बब्लू को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शिक्षक का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा हैं। एसडीपीओ ने बताया कि एक अन्य अज्ञात के बारे में पता लगाया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक निरंजन के खिलाफ आलमनगर, सदर थाना मधेपुरा, पूर्णिया के भवानीपुर थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं। टीम में एसआई जवाहर लाल सिंह, कुंदन कुमार और पुलिस शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner