कोशीतक/ गम्हरिया मधेपुरा।
गम्हरिया बाजार में लोक भारती सेवा आश्रम के पहल पर धावा दल ने मंगलवार को दो अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया।टीम के द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में टीम के सदस्य दो दुकान पर पहुंची। जहां नाबालिग को काम करते हुए देखा गया। पहले दोनों का उम्र पूछा गया। इसके बाद टीम ने दो प्रतिष्ठानों से इन बच्चों को मुक्त करवाया। इन दो बालश्रमिकों बस स्टैंड स्थित राजू आटो गैरेज और भागवत चौक स्थित मनीष होटल से एक एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया है। विमुक्त कराने वाले धावा दल में गम्हरिया ब्लाक के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिष राज, मुरलीगंज ब्लाक के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, उदाकिशुनगंज ब्लाक के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सागर कुमार, लोक भारती सेवा आश्रम मधेपुरा के जिला समन्वयक विकास कुमार और गम्हरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी लोग शामिल थे। गौरतलब हो कि बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के तहत् 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम कराना अपराध है। जिसके तहत नियोक्ता को आर्थिक दण्ड भूगतना पड़ता है।