मां बेटा पर केमिकल डाल 83 हजार 500 डिक्की से लेकर फरार।
कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के नगर पंचायत सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड में बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने साढे 83 हजार रुपए निकाल लिया। जानकारी के अनुसार शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के बगियानी वार्ड नंबर 11 निवासी नीलम देवी अपने पुत्र रोहित कुमार के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी बीच पोस्ट ऑफिस रोड पर एक बाइक पर सवार दो युवक ने मां और बेटे के शरीर पर केमिकल फेंक दिया जिसके कारण मां और बेटे के शरीर में खुजली होने लगी। खुजली के कारण दोनों मां बेटा पास के चापाकल पर शरीर धोने चला गया इसी बीच पीछा कर रहे हैं बाइक सवार ने डिक्की तोड़कर रुपया निकल कर फरार हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।