कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
थाना क्षेत्र के मंदिर परिसर के आसपास सहित मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से 4 बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। तीन बाइक मंदिर परिसर के आसपास से जबकि एक बाइक मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से चोरी कर ली गई। इस बाबत शंकरपुर थाना क्षेत्र के परसा निवासी सुरेश कुमार अपने परिजन से मिलने मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग नंबर 4 और 5 के बीच बाईक लगा कर उपर मरीज देखने गए हुए थे। वापस आने पर उनकी बाइक जगह पर नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिलने के बाद स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं मंदिर पूजा करने आए पटोरी पंचायत के शिवेंद्र कुमार ग्रामीण बैंक के पास अपनी किराना दुकान के आगे बाइक खड़ी कर पूजा करने गए। वापस आने पर उनकी बाइक वहा नहीं थी। वहीं रामपट्टी पंचायत के विद्यासागर सिंह अपनी बाइक तपसी बाबा के समाधि स्थल के पास अपनी बाइक खड़ी कर पूजा करने गए थे। वापस आने पर इनकी बाइक भी गायब थी। जबकि कुमारखंड थाना क्षेत्र के टेंगराहा सिकयाहा निवासी संजीव कुमार अपने रिश्तेदार अर्जुन यादव की बाइक लेकर पूजा करने आए थे। इन्होंने अपनी बाइक मंदिर के उत्तरी गेट के सामने खड़ी कर पूजा करने गए थे। वापस आने पर उनकी बाइक भी गायब थी। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि चारों पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।
إرسال تعليق