8 लाख की दिनदहाड़े चोरी की घटना से सहमे है लोग
कोशीतक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 जमुनिया टोला में सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने जयकुमार यादव के घर में घुसकर लगभग 8 लाख रुपया 5 लाख रुपए नगद और ज्वेलरी सहित किमती समान की चोरी कर ली। इस बाबत गृहस्वामी ने बताया की चोरों ने नगद और ज्वेलरी मिलाकर करीब 8 लाख रुपए के सामान की चोरी की है। बोलेरो से आए चोरों ने सुबह में साढ़े 9 से 10 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया।8 लाख की चोरी की घटना की जांच करते थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह
घर के लोगों ने कहा कि जिस वक्त घर में चोरी हुई। उस वक्त कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। घर के लोग मंदिर में पूजा करने गए थे। इस बीच बोलेरो से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने घर के पिछले भाग में मौजूद ग्रिल को तोड़ा और फिर गोदरेज को तोड़कर घर का सारा सामान और नगदी निकाल लिया। बताया गया कि पीड़ित जयकुमार यादव उदाकिशुनगंज में अल्ट्रासाउंड जांच घर चलाता है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने आवेदन मिलते ही जल्द कारवाई कर मामले का खुलासा किया जाएगा।