कोशीतक/ आलमनगर मधेपुरा
आलमनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में शनिवार 17 अगस्त को किशनपुर रतवारा पंचायत मुरौत वार्ड नंबर 13 निवासी राजकिशोर भगत उर्फ राजकुमार भगत के मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपए निकालने वाले मामले में आलमनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें एक अपराधी को गिरफ्तार किया उसके निशान देही पर दुसरे के घर से 3 लाख बरामद करने में सफलता मिली है। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया की एसपी मधेपुरा के निर्देश पर डीएसपी उदाकिशुनगंज अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी के क्रम में 21 अगस्त को कांड में संलिप्त अपराधकर्मी कटिहार जिला क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज वार्ड नंबर 3 निवासी स्व. रामु यादव उर्फ रामचंद्र यादव का पुत्र सिकंदर यादव उर्फ रमेश यादव को कोढ़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जिसके निशान देही पर 23 अगस्त को छापेमारी के क्रम में घटना में संलिप्त अपराधी नया टोला जुराबगंज वार्ड नंबर 1 थाना कोढ़ा जिला कटिहार निवासी नंदु यादव का पुत्र बिट्टू यादव के घर से चोरी का तीन लाख रूपया बरामद किया। छापेमारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई आशुतोष त्रिपाठी, अनुसंधान कर्ता एसआई मो. समीर एवं आलमनगर थाना के सशस्त्र बल शामिल था।
आलमनगर से कन्हैया महाराज की रिपोर्ट